Diwali Poem by Anjum Firdausi

Diwali

मेरी तरफ से दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें


(शुभ दिपावली)

धनतेरस की खुशयां हैं, , , , , , , , , , , , , , , , , , और दिवाली की, , , , , , , , धूम !

चलो लिखें सब हिन्दू, मुस्लिम, मिल कर एक मज़मून !


प्यार ओ उल्फत की धरती से, नफरत हमे मिटानी है!
जन्नत सा हो अपना ये घर, वो माहौल बनानी है!


थी जो एक तहज़ीब हमारी , उससे बचानी है!
मासूमो पे ज़ुल्म न होवे क़सम ये खानी है!




मज़हब की आज़ादी है, फिर मज़हब पे क्यों वॉर हुई !

कहती है आज़ादी अब तक, ओछी सब सरकार हुई!



ज़ात पात पे बाँट रखा है, गद्दी के मतवालों ने!

देश को लुटा, , , , , , खूब है खाया, , , , , अब तक इन्ही दलालों ने!

सरहद पे वीर खड़े हैं, , , , , , हर मुश्किल से ही लड़ने को!


हम भी हैं तैयार सिपाही, , , , , , , , , तेरे साथ ही मरने को!




दर्दे दिल लिखता है अंजुम, , , सच्ची बात बताने को!
तरस रहे हैं, , , , , , आज देश में, , , , , , , , , लाखों , , , , , बच्चे खाने को!

रचना &लेख: : : : : : : -अंजुम फिरदौसी

(ग्रा&पो- अलीनगर, दरभंगा, बिहार)

Thursday, January 5, 2017
Topic(s) of this poem: nazm
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Anjum Firdausi

Anjum Firdausi

Alinagar, Darbhanga
Close
Error Success