एक शान बन गयी है
शायद होते कुछ पल
जो सिर्फ़ हमारे लिए ही होते
ना होते चाँद सितारे इर्द गिर्द
अँधेरी रात होती और तुम मिटाती हमारे दुःख दर्द
में शायद ही कुछ बोल पाता
मेरे शब्दों को थोड़ी सी भी वाचा दे पाता
जन्म सफल हो जाता यदि कुछ कह पाता
तुम्हारी ही सुन लेता और वचन दे पाता
में बनना चाहता हु तेरा नसीब
यदि न बन पाऊँ तो रहूंगा कमनसीब
हर पल गंवाना मुझे गंवारा न होगा
तुम्हारी थोड़ी भी सुन पाता तो जन्म सफल हो जाता
कुछ थोड़ा सा चलना तेरे साथ हो जाता
अपने मन की बात हलके से तेरे कान में कह पाता
मन विचलित जरुर है पर कमजोर नहीं
तेरी बात में वजूद है पर शोर नहीं
शायद ही में तुम्हे बाहों में भर पाता
कुछ हिम्मत कर के मन को हल्का कर पाता
तेरी मौजूदगी ही मेरा जीने का मकसद बन गयी है
तुजे साथ लेके चल दिया वही एक शान बन गयी है
तुम मेरे नसीब का चाँद हो गयी हो
जैसे नदी पे बंधा हुआ बाँध बन गयी हो
हर किरन अपना रूप अलग से बिखेरती होगी
इस घनी शांति में अपनी कुछ बाते तो कहती होगी
तेरा हर स्मित मुझे कर देता है विस्मित
में खिल खिला उठता हूँ जैसे खुल गया हो किस्मत
किस के नसीब में होता है चाँद तारों का मिलन?
जैसे बंधन खुल गए हो खुद ही मिटाके घुटन
Hasmukh Mehta welcome manu rose a few seconds ago · Unlike · 1
Maricela Ramírez and Rohani Daud like this. Hasmukh Mehta welcome a few seconds ago · Unlike · 1
Pramila Arya Waaaaah bahut khoob laajawaab about an hour ago via mobile · Unlike · 1
Pramila Arya Waaaaah bahut khoob laajawaab 14 hours ago via mobile · Unlike · 1
a WELCOME RAJENDRA SHARMA a few seconds ago · Unlike · 1
WELCOME RAMAKANT VERMA a few seconds ago · Unlike · 1
Chandra Vijay Chandan bahut sundar 6 minutes ago · Unlike · 1
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem
Manju Gupta sunder 8 hours ago · Unlike · 1