सपनो के इस संसार में
मुझे पास बुलाले, अब दिल यहाँ लगता नहीं
दिन छोटा, रात लम्बी है पर कटती नहीं
मुझे आसमान छोटा लग रहा है, अपने मकाम पर
कुछ अच्छा लगता नहीं, मरहम लगाने पर।
तेरी हर बात मुझे अब याद आती है
मानो बस कल की ही तो बात है
'खाना खाओगे 'कहकर मन को लुभाती थी
सादे कपड़ो में बहुत सुहाती थी।
उसकी हर बात मानो, एक लकीर सी थी
एक बार खिंच ले तो फिर हटती नहीं थी
में चुपचाप उसमे खोया रहता था
नींद आने पर खूब सोया करता था
आज वीरानी सी छा गयी ही
मुझे छोड़ बीच भंवर, वो कल की बात हो गयी है
में किसे कहूँ दिल की बात, और थोड़ा सा रोलू
कैसे समलूँ अपने आप और सम्हालू।
अब सच लगता है लोगो का कहना
'संग संग रहना और कभी ना बिछड़ना '
मुझे क्या पता था वो साथ छोड़ देगी?
मुझे रोता पीछे छोड़कर चल पड़ेगी।
ना रोते बनता है ना सहते बनता है
ज़माना मुझे एक संताप की सगड़ी लगता है
यहाँ लोग ज़िंदा सेके और सताए जाते है
समय आने पर सब रोष के शिकार होते है।
नहीं रह पाउँगा अब ज्यादा इस संसार में
बस घूमता रहता हूँ खाली पिली और बेकार में
मुझे कोई अपना दीखता नहीं इस मझधार में?
नैया को फिर भी बहना है सपनो के इस संसार में
रोना मुझे अब अच्छा लगता नहीं
पाँव पर खड़ा हूँ पर अब मरता नहीं
मुझे जीना है अब दूसरों के लिए
ख़ुशी बांटना है बस सबके लियें।
Hasmukh Mehta welcome girish dhobi, khushi raaj, shujat ahmed, ramesh rai, Just now · Unlike · 1
Rebel Rajneesh likes this. Hasmukh Mehta welcome Just now · Unlike · 1
Amrit Kaur Bahut sahi aur sacha likha h... Just now · Unlike · 1
Vijay Varma Ajanabee Vijay Varma Ajanabee -good evening my respected friend ji- - - ?- ????- -???- -???- - - WOW- SO ?????-OSM pik- lines ??? krishana Just now · Like June 21 at 8: 41pm · Unlike · 1
Hasmukh Mehta Balkishan Bhardwaj likes this. Hasmukh Mehta welcome Just now · Unlike · 1 Just now · Unlike · 1
Hasmukh Mehta welcome shujat ahmed Just now · Unlike · 1
Aakash Verma likes this. Hasmukh Mehta welcome Just now · Unlike · 1
welcome vijay hadiya Just now · Unlike · 1 Hasmukh Mehta
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem
Keshav Kumar VERY NICE LINES SIR 20 mins · Unlike · 1