Shayari Page 35 Poem by Sankhajit Bhattacharjee

Shayari Page 35

अहंकार बेवकूफ का शस्त्र होता।
बेवकूफ असुर कुल का सदस्य होता।
...
एक बार अगर आप ने अहंकार दिखा दिए, आप का पतन निश्चित।
देव गण बुद्धिमान हैं- कुटिलता अच्छी सोच और अच्छे विचार को कभी न कर पाती प्रभावित।
...
बाहर की दुनिया फर्जी है।
अपने आप को देखो अपने अंदर में।
...
दुनिया बहुत बुरी जगह है।
यहां दाहिना हाथ बायां हाथ से खेलता है।
...
जल्दबाजी में कुछ कर लो, टिकेगा नहीं।
सोच समझकर आगे बढ़ो, टिकोगे सही।
...
करते रहो, काम करते रहो, कुछ मांगना मत।
कामयाबी पकड़ेगी सामर्थ्य और पूछेगी योग्यता की बात।
...
खुद को पूछो, अपनी योग्यता के बारे में।
उसके बाद मांगो, गलती से कुछ मांगना जुर्म है- योग्यता अनादर के डिब्बे में।
...
हम महान बनते हैं सिर्फ माँ की वजह।
हम गुनहगार बनते हैं सिर्फ माँ की वजह।
...

COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success