Ashutosh ramnarayan Prasad Kumar Poems

Hit Title Date Added
1.
बुलंद

जिनके इरादे बुलंद होते है।
जिनके इरादे बुलंद होते है।
खुदा को ऐसे बंदे बहुत पसंद होते हैं।
भले हीं सारे साथ छोड़ दें गर्दिश में,
...

2.
गुलाब और सूरज

3.
Moti

वक़्त लाख चाहे मगर ख्वाहिसो के दम नहीं निकलते है
वैसे कब आ जाए वो घड़ी इसलिए रोज कफन ले के ही निकलते है।

मै देखता हूँ बहुत गौर से रोज ही आइना
...

4.
Hasrat

हम आए थे महफ़िल में आपकी रौनक़ बढ़ाने शान से,
देखकर आपके इतने कदरदान टूट गया, भ्रम अच्छा हुआ.

इसके पहले की कोई मुझको फेंक दे दिल से निकाल,
...

5.
Flower

मैं तो बस एक फ़ुल हुँ,
लेकिन तेरी ज़िन्दगी महकाने के लिये काफ़ी हुँ।

मैं तो बस एक तारा हुँ,
...

6.
Lachari

ना तो जनता को भ्रष्टाचार मार रही है,
ना ही जनता को महँगाई मार रही है,
कैसे बदले इस संसार को जो इतनी बुराइयों से भरी है,
लाख उपायों के बाद नहीं बदलती ये लाचारी मार रही है।।
...

7.
Khuda

जैसे रेशमी किरणों से नहाती है धरती चाँदनी रात में।
वैसे हीं मेरा मन भींगता है आपकी यादों की बरसात में।
तनहाइ के अंधेरों में भी दिल में तेरी तस्वीर ऐसे चमकती है।
जैसे अमावस्या की रात झिलमिलाती है ताराें की बारात में।
...

8.
Change

हमने अपने पीने का अंदाज बदल डाला है
हमने अपने जीने का अंदाज बदल डाला है
अब तो जो भी मिलता है यहीं बात कहता है
हमने उसके सीने में सूरज का उजाला भर डाला है
...

9.
God

स्वर्ग और नर्क का राज समझ आता नहीं।
यह पहेली मुझसे सुलझ पाता नहीं।
मैं जब कहता हुँ कि इसी दुनिया में दोनों का वास है।
फिर क्यों कहते हैं पागल मुझे और करते हैं उपहास हैं
...

10.
Joy

ले लो कविता ले लो कविता कवितावाला आया है
कम से कम दामों में सुंदर सुंदर कविता लेकर आया है
बाबू जी बस आवाज़ देना मैं पास आ जाऊँगा
सब रंग के कविता हैं जो पसंद है उसे दिखाऊँगा
...

Close
Error Success