भारत की बदलती संस्कृति Poem by Tarun Upadhyay

भारत की बदलती संस्कृति

कुते को घुमाना याद रहा, और गाय को रोटी देना भूल गये ।
पार्लर का रास्ता याद रहा, लम्बी चोटी भूल गये ।
फ्रीज, एसी, कुलर याद रहा पानी का मटका भूल गये ।
रिमोट तो हमको याद रहा, बिजली का खटका भूल गये ।
बिसलेरी पानी याद रहा, पर प्याऊ का पानी भूल गये ।
टीवी सीरियल याद रहें, पर घर की कहानी भूल गये ।
हेलो हाय तो याद रहा, पर नम्र प्रणाम भूल गये ।
स्टेशन याद रहा, पर चारो धाम को भूल गये ।
अंकल आण्टी याद रहे, पर चाचा मामा भूल गये ।
वरमुडा तो याद रहा पर फुल पजामा भूल गये ।
दोस्त यार सब याद रहे, सगे भाई को भूल गये ।
साली का जन्मदिन याद रहा, पर माँ की दवाई भूल गये।


क्या हो रहा हैं हमारी भारतीय संस्कृति को ।

COMMENTS OF THE POEM
Savita Tyagi 14 February 2013

Valentine day yaad raha basant panchami bhool gaye! Nice to read a Hindi poem.

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success