वक़्त और मैं Poem by Sharad Bhatia

वक़्त और मैं

Rating: 5.0

वक़्त और मैं

वक़्त परवाह कर रहा था,
पर मैं बेपरवाह सा था।।

उसके समझाने को भी Ignore कर जाता,
उसकी छोटी - छोटी बातों को भी यूँही झटक जाता।।
क्यूंकि अल्लाह मेहरबान था,
और मुझ जैसा "गधा पहलवान" था।।

उसकी क़दर जान ना पाया,
उससे हाथ मिला ना पाया।।
अब वक़्त मुझको छोड़ कर जा चुका था,
मुझे रास्ते पर ला चुका था।।

मेरे चीखने चिल्लाने पर भी वापस नहीं आ रहा था,
मुझको हँसते हुए Tata Bye-Bye कर रहा था, .
अब, वह और किसी का हाथ थाम चुका था।।

मैं चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा था,
बस अपने हाथों, अपने आप को मार रहा था ।

One slogan - "Time and Tide wait for none"

एक प्यारा सा एहसास
अपनी नन्ही कलम से - "वक़्त और मैं "

(शरद भाटिया)

वक़्त और मैं
Friday, July 24, 2020
Topic(s) of this poem: time
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
This poem is above those who waste time.
B'cos -
"Time and Tide wait for none"
COMMENTS OF THE POEM
Rajnish Manga 30 July 2020

An amazing poem with a great message. Use of English words in between enhance its impact. Time is a great teacher and also a great healer. Thanks for sharing.

0 0 Reply
Varsha M 26 July 2020

Sabdo ke ladiya piro kar Waqt ka asina dikha diya aapne Sach hi kaha aapne Waqt balwan hai Samay rahte thaam lo Na jane kal ho na ho. Bahut khoob. Dil ko choo liye aapki rachna. Dhanyawad. Dhanyawad aapke comments ke liye.

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success