मेरे पूज्य पापा जी Poem by Sharad Bhatia

मेरे पूज्य पापा जी

Rating: 5.0


मेरे पूज्य "पापाजी"


अपने सपने का गला घोट कर,
हमारे सपने पूरे किये।।

अपने सपने को बेच,
हमारे सुनहरे सपने खरीद लिये।।

हमारी की गई गलतियों को खुद को ज़िम्मेदार बताया,
खुद नीचे सो कर हमे पलंग पर सुलाया।।
देखों जग मे कितना सुन्दर आप जैसा "पापा"हमने पाया।।

खुद कठोर बन हमे मुलायम जैसा बनाया,
खाली जेब होते हुए भी खुद को राजा बताते थे।
और अपने आप को बेच कर भी,
हमारे लिये भी ढेर सारे खिलौने जो लाते थे।।

जब हम बड़े होते गये,
तो हमे अपना दोस्त बनाया।।
जिंदगी मे चलना फिरना,
उठना बैठना आपने सिखाया।।
गलती होने पर प्यार से समझाया,
नेक आदमी बनने का सबक आपने सिखाया।।
देखों जग मे कितना सुन्दर आप जैसा "पापा" हमने पाया।।

हमारे चीखने चिल्लाने पर भी आप मन मोस्स जाते,
और शांत होकर चुपचाप वहाँ से चले जाते ।
आपकी क़दर तब तक नहीं जान पाए,
जब तक हम खुद बाप नहीं बन पाये।।

आज आप से उन गलतियों की माफ़ी माँगना चाहता हूँ,
और अपने भरे हुए दिल से आपको "पापा" कह कर एक बार आपके गले लगना चाहता हूँ।।
अब तो ईश्वर से यह प्रार्थना हैं कि हर जन्म मे आप जैसा "पापा" पाऊँ,
जिसका मैं प्यारा बेटा कहलाऊँ।।

एक प्यारा सा एहसास मेरे पूज्य "पापा जी" पर

मेरी नन्ही कलम से - शरद भाटिया

मेरे पूज्य पापा जी
Sunday, June 21, 2020
Topic(s) of this poem: emotion
COMMENTS OF THE POEM
Varsha M 13 September 2020

I have seen people admiring their mother from deep down their heart. But writing and admiring once's father is magnificent. Only one who has really known and understood their own father. Indeed your father must be that gem who created another gem. Admirations to have such good father.

0 0 Reply
Rajnish Manga 28 June 2020

What more can a grateful son can write about his loving father. This is in fact a great tribute to all fathers around us who would to everything for their sons and daughters and provide them with comforts, care and security perhaps at the cost of their own comforts and well-being. Thanks.

1 1 Reply
Jasbir Chatterjee 24 June 2020

Very nice poem. How come you never talked about your poems earlier?

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success