मेरे वो पुराने खिलौने Poem by Sharad Bhatia

मेरे वो पुराने खिलौने

Rating: 5.0


"मेरे वो पुराने खिलौने"

मेरे वो पुराने खिलौने,
जिन्हें देख कर आज भी मेरा "दिल" बच्चा बन जाता,
शायद मेरी भूली बिसरी यादों को ताजा जो यह कर जाता ।।
कुछ अपनी कह जाता,
कुछ मेरी सुन जाता ।।

मेरे वो पुराने खिलौने,
जो कभी "माताजी", "बाऊजी",
तो कभी "चाचाजी", "चाचीजी" लाया करते।
यही हैं, मेरे वो पुराने खिलौने,
जो पल - पल मुझे रोमांचित करते,
रह -रह कर मुझे अपनी ओर आकर्षित जो करते ।।

मेरे वो पुराने खिलौने,
शायद मुझे अपने साथ फिर से खेलने का एक बार मौका देना चाहते,
जो खुद भी हँसते, मुझे भी हँसा जाते।।
शायद मेरी जिंदगी की थकान को कुछ कम करना चाहते,
मुझे जीने का सबब जो सिखाना चाहते ।।

मेरे वो पुराने खिलौने,
देखों यह कितने चुप होकर भी बहुत कुछ कह जाते,
इकट्ठे होकर कैसे रहते शायद मुझे बतला जाते।।
"खुश रहना "किसे कहते हैं,
यह मुझे सीखा जाते।।

आज मैं अपने उन पुराने खिलौने को,
हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूँ।।
जो बचपन से आज तक मेरा साथ निभा रहे,
मेरी जिंदगी की थकान को कुछ कम करते सा जा रहे ।

एक प्यारा सा एहसास- "मेरे वो पुराने खिलौने"
(शरद भाटिया)

मेरे वो पुराने खिलौने
Thursday, June 25, 2020
Topic(s) of this poem: old memory,toys
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
This poetry is dedicated to all my lovely "old Toys".
COMMENTS OF THE POEM
Bharati Nayak 23 July 2020

मेरे वो पुराने खिलौने, देखों यह कितने चुप होकर भी बहुत कुछ कह जाते, इकट्ठे होकर कैसे रहते शायद मुझे बतला जाते।। " खुश रहना " किसे कहते हैं, यह मुझे सीखा जाते।।- - - An amazing write! A whole world of emotions are attached to the toys of childhood.Each toy has a memory with it, Who gave it, who were the other members sharing your toys as well as joys? A child learns so many things by playing with toys.I wish I could get back my old toys,

0 0 Reply
Varsha M 29 June 2020

Nostalgic old memories with the toys that are my life. Yes at times becoming a child is often relieving and rejuvenating. Beautiful expressed emotions. Thank-you for your beautiful comments sir.

1 0 Reply
Rajnish Manga 28 June 2020

Toys play a great role in a child's emotional development. The poem gives us an insight into the child's mind and child psychology. Toys remain very dear to a child through out his growing years. Thanks for sharing this poem.

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success