हो सकता, फिर न मिलना है। Poem by Dr. Navin Kumar Upadhyay

हो सकता, फिर न मिलना है।

जिन्दगी दो-चार दिन की बस,
इसका क्या ठिकाना है;
आज जिससे मिल लिया,
हो सकता, फिर न मिलना है।
कई लोगों को देखा इस तरह,
जुदा होने वक्त थे मिलने आये;
बाद में यही समाचार मिला,
वे अपनी दुनिया थे लौट आये।
क्या पता, हम रहें न रहें,
काम कुछ ऐसा हो जाये;
और कुछ मिले न मिले,
मेरी मुहब्बत मुझसे मिल जाये।
क्या करुंगा और सब खातिर उपाधि लेकर,
आखिरी बस एक खिताब है;
बस मिल जाये मेरी मुहब्बत,
"नवीन"जीवन की बनी यही किताब है।

Sunday, August 19, 2018
Topic(s) of this poem: love
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success