Chhaon Ke Sukh Bhog Pathik Poem by Brajendra Nath Mishra

Chhaon Ke Sukh Bhog Pathik

छाँव के सुख भोग पथिक,
गर धूप के छाले सहे हैं.

सूर्य तो जलता रहा है
विश्व को देकर उजाला,
अग्नि की चिंगारियां भी
दे सकेगी तभी ज्वाला,

जब हवा के रुख को तुम
मोड़ रे अब मोर पथिक.

नींद के सुख भोग पथिक
गर जागरण झोंके सहे हैं.
छाँव के सुख भोग पथिक
गर धूप के छाले सहे हैं.

दुखों के इस तिमिर घन में,
तड़ित प्रभा से राह खोजो,
खे सकोगे इस पार से
उस पार नाविक नाव को,

गर त्वरित इस धार को,
तुम मोर रे अब मोर पथिक,
जिंदगी का गान सुन
गर गर्जना के स्वर सुने हैं.
छाँव के सुख भोग पथिक
गर धूप के छाले सहे हैं।

भूल जा वो क्षण
जो थे तुम्हें विच्छिन्न करते,
लासरहित, निरानंदित,
श्रमित, थकित, व्यथित करते।
नागदंश की विष वारुणी को
पी सको तो पी पथिक,

अमृत का सुख भो पथिक,
गर जहर प्याले पिये हैं।
छाँव के सुख भोग पथिक,
गर धूप के छाले सहे हैं।

भाग्य की विडम्बनाएँ
तुझे छलती ही रही है
तू उन्हें भी पार करके,
विजय-रथ स्थिर किये हो।

अशुभ संकेतो से निडर
गर जी सको तो जी पथिक,
उड़ान के सुख भोग पथिक
गर आरोहण प्रण किये हैं।
छाँव के सुख भोग पथिक,
गर धूप के छाले सहे हैं।

Brajendra Nath Mishra
3A, Sunder garden, Sanjay Path, New Subhash Colony, Dimna Rd, Mango, Jamshedpur-12, e-mail: brajendra.nath.mishra@gmail.com.

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
This poem is related to a human being's journey of his life.
Everyone is a pathik, stroller taking his journey of life. In the course of his journey he passes through the scorching rays of the sun. After a stroll through the sun the shade of the tree is very soothing.
This poem embodies my journey and even journey of many in their lives.
hope this will be inspiring for the readers.
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
1 / 10
Brajendra Nath Mishra

Brajendra Nath Mishra

Gaya, India
Close
Error Success