हर पलhar Pal Poem by Mehta Hasmukh Amathaal

हर पलhar Pal

हर पल

हर पल कीमती है
जिंदगी अपनी है
जीना हमने है
अपनानी अपनों ने है।

गुजर जाएंगे बुरे दिन भी
यदि एहसास हो इसका भी
हम रोके जिए या हँसके
ऐसे वाक्या होने है सबके लिए।

साथी का साथ है
हाथ में हाथ है
तो बहुत सुखद अनुभव होता है
अपनों सा दिल में एहसास होता है।

साथ ना होतो जीवन दुखमय हो जाता है
जुदाई का गम सताता है
पर बाजी सम्हालना अपने हाथ में होता है
जो बस में कर गया मानलो जिंदगी जी गया।

एक एक पल भरी होता है
दिल अंदर से रोता है
पर अपने को काबिल बनाना है
समय के मुताबिक़ ही चलना है।

सुखी पल पानी की तरह होते है
खलखल बहते जाते है
नहीं बात अपने बस में
जब जुदा हो जाते है ख़ास से।

यह एक जीवन का पहलु है
जो हरेक के साथ जुड़ा हुआ है
हम सुखी मन से बिताए
या गम में पीडाके।

काले बादल नहीं टिकते
फिर उजाले को लाते
हम सब एक ही पंछी है डाल के
बस शिकार है हालात के।

जीवन बोज नहीं है
पर एक सुन्दर पहलु है
कर चीज़ बेहतरीन है
पर हमें ढूंढना तरिका नवीन है।

हर पलhar Pal
Wednesday, November 15, 2017
Topic(s) of this poem: poem
COMMENTS OF THE POEM
Mehta Hasmukh Amathalal 15 November 2017

जीवन बोज नहीं है पर एक सुन्दर पहलु है कर चीज़ बेहतरीन है पर हमें ढूंढना तरिका नवीन है।

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Mehta Hasmukh Amathaal

Mehta Hasmukh Amathaal

Vadali, Dist: - sabarkantha, Gujarat, India
Close
Error Success