मन्नत रखे जायेंगे
मेरा नाकाम हो जाना
उनको मुश्किल से समजाना
उनका ऊपर से ये जताना
बस इक ही इरादा है हमको सताना।
हम ना समज सके उनके ईरादे
हमने भी किये थे बहुत से वादे
'मर मिटने का भी था वादा'
और बहुत कुछ उन्होंने भी था लादा।
खेर हम भी तो थे उनके कायल
वो थी हमारी काली खूबसूरत कोयल
हम भी डोल जाते थे जब सुनते थे उनके बोल
बस ये जरूर होता था जब बन जाता था माहोल।
हमारा जीना दूभर नहीं हुआ है
बस सभर हुआ है उनकी मौजूदगी से
वो कहते कहते रुक से जाते है
हमारे मुँहपर जैसे ताले लग जाते है
उनका चीड जाना भी एक वरदान है
अपने आपमें जैसे नारी महान है
वो ऊपर से बस कुछ नहीं कहते
बस रोते रहते है और चुपचाप सहते
उनकी विडम्बना को हम बखूबी समजते है
इसलिए कभी भी उनके साथ उलजते नहीं है
उनका हर बोल पत्थर की लकीर सामान होता है
हम भी समझते है की हमारा मन उनमे खोया खोया रहता है
हमने सोच रखा है एक इलाज
बस खुश रखना है उनका मिजाज
वो खुश रहेंगे तो जन्नत को ले आएंगे
इसलिए हम मन्नत पे मन्नत रखे जायेंगे
Hasmukh Mehta welcome ravi datta 3 secs · Unlike · 1
5 people like this. Hasmukh Mehta welcome shrawan, divyang, dhaval, nitin and rud besty 2 secs · Unlike · 1
Seen by 3 Sonu Gupta likes this. Hasmukh Mehta welcome 3 secs · Unlike · 1
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem
Rajneesh Garg likes this. Hasmukh Mehta welcome 6 secs · Unlike · 1