AVINASH PANDEY KHUSH

AVINASH PANDEY KHUSH Poems

भारत की गरीबी
भारत की गरीबी को देख पछताता मन , हर रोज एक नये चेहरे दिखाता मन कोइ घर के परेसानियो से जूझता है , कोइ पेट भरने के दानो से जूझता है
आदमी बीमार और जेब फटेहाल है, सोने वाली चिडिया का यही बूरा हाल है
भारत का हाल तो एक नवजाल है, सोने वाली चिडिया का यही बूरा हाल है
...

इतिहासिक भूले
इतिहास में जो हमने जो भूल किया है, कुर्सी के लिए उसको कबूल किया है
सन ४७ की भूल नहीं मुझको कबूल, सन ४७ की भूल नहीं मुझको कबूल
इससे बढ़ियाँ है फांसी पे झूल, इतिहास के ये भूल, ये इतिहास के है भूल
...

मेरे मीत सुनो मेरे गीत सुनो, मेरे मीत सुनो मेरे गीत सुनो

मेरे मीत सुनो मेरे गीत सुनो, मेरे मीत सुनो मेरे गीत सुनो
संगीत सुनो रीति यह सुनो, कलयुग की गन्दी नीति सुनो
...

भ्रष्टाचार पर प्रहार टूटते सपनो को फिर से हम सजायेंगे, एक नये युग का निर्माण हम करायेंगे
ये तो एक फूल है ये फूल तो मुरझायेगा, बसंत आने के बाद हरियाली फिर से छायेगा |
भारत मे फिर से ईमान हम छायेंगे, बस उसी दिन से मुस्कान हम लायेंगे
टूटते सपनो को फिर से हम सजायेंगे, एक नये युग का निर्माण हम करायेंगे
...

अन्धेरा कितना भी हो फिर भी जगमगाना है
जिंदगी बोझ बनके उम्र भर जब रह जाये , आदमी इस तरह उलझे कि मौत तडपाये
भ्रष्टाचार जब सरकार कि गलियो मे फिरे, देश के नेता ही जब भ्रष्टाचारी हो जाये
हमसफर आधे रास्ते मे हाथ छोड दे जब , अपनें भी जब पराये जैसा हो जाये
...

जिंदगी
जिन्दगी मीली है जीने की लिए तो , जिन्दादिली दिखाओ तुम
और मौत मिली मरने के लिए तो, कोई कहानी दिखाओ तुम
मै कल चला जाऊंगा तो तुम क्या करोगे, मै याद बहुत आऊंगा तो तू क्या करेगा
...

जनाजे कि शाम को भुलाया ना करिये
हाथ से दूर तकदीर नही होती, हर कॉच मे तस्वीर नही होती
दूनिया वाले कुछ भी कहे, मगर अपनो से जूदाई मे जंजीर होती है
जनाजे की शाम को भूलाया ना करिए, यू हर रोज आप मुस्कराया ना करिये
...

अच्छे दिन आ गये, मोदी जी छा गये
ईंसानियत मे डूब कर फरिस्ता बन जाओ, दिल की गहराईओ से रिस्ता निभाओ
सिर्फ मंजिले पाना ही तुम्हारा लक्ष्य नही, पथ की खाईयो को भी हटाते जाओ
अच्छे दिन आ गये, मोदी जी छा गये, उजियारा छा गये अंधेरे को खा गये
...

भारत के वीर
ईस भारत के वीर अनेको हमने ऐसे देखे है
प्राण गवॉ दी जिसने अपनी घुटने कभी ना टेके है
उस भारत के लाल है हम भी हमसे भी टकराना मत
...

रिश्तो की डोर
इक दुनिया थी जब रिश्ता था, अब तो रिश्ता का पता नही
किस ओर चली और कहा गई, अब तो दुनिया बस किस्सा है ।
तब गैर भी अपने होते थे, जब पीड़ा हमको होती थी
...

AVINASH PANDEY KHUSH Biography

STUDENT OF B.Sc.(AG) & OVAR ALL PASSED WITH 1ST DIVISION)

The Best Poem Of AVINASH PANDEY KHUSH

Bharat Ki Gareebi

भारत की गरीबी
भारत की गरीबी को देख पछताता मन , हर रोज एक नये चेहरे दिखाता मन कोइ घर के परेसानियो से जूझता है , कोइ पेट भरने के दानो से जूझता है
आदमी बीमार और जेब फटेहाल है, सोने वाली चिडिया का यही बूरा हाल है
भारत का हाल तो एक नवजाल है, सोने वाली चिडिया का यही बूरा हाल है
भारत मे गरिबी से यदी कोइ परेसान हो उस जिले के जिलाधीकारि को भी ग्यान हो
यदि ज्ञान नही है तो भ्र्ष्टाचार का कमाल है, भ्रष्ट डी.एम को हटाना भारत का ये काम है
सारे भ्रष्टचरियो का पूंज वहिष्कार हो या फिर उनको चौराहे पर फॉसी का व्यव्हार हो
जैसे क्लोरोफिल का पत्ती मे अभाव नही, वैसे भ्रष्टाचार का भारत मे कोई भाव नही
आपकी गलतियो का यही परिणाम है, सोने वाली चिडिया का यही बूरा हाल है
आता है चुनाव जब मन पछताता है,500-500 सौ रू मे वोट बिक जाता है
वोट नहीं आप अपने विचार बेचते है,500-500 सौ रु मे दिल के द्वार बेचते है
जैसे नाईट्रोजन बिना पौधो का विकाश नही, बिना भ्रष्टाचार यहॉ कोइ नेता खास नही
2जी 3जी चाहे चारा घोटाला देखिये, लालू रंगनाथ या किसी का ताला देखिये
सारे घोटालो मे सिर्फ एक बात समान है नेता कोइ भी हो वो तो चोर बेईमान है
मेरी कामना है कि भारत फिर से नौजवान हो, मेरे नये भारत की नयी पहचान हो
भारत भ्रष्टाचार मूक्त और स्वभीमान हो, मेरे नये भारत कि नयी पहचान हो

अविनाश पाण्डेय"खुश" ग्राम - कसियॉव, पो. जमालापुर, जौनपुर, उ. प्र.222137
भारत वंदे मातरम

AVINASH PANDEY KHUSH Comments

AVINASH PANDEY KHUSH Popularity

AVINASH PANDEY KHUSH Popularity

Close
Error Success