milap singh bharmouri

milap singh bharmouri Poems

जय हो केले बजीर
जय जय केले बजीर
हर लो भक्तों की पीड
हर लो भक्तों की पीड
...

समाज में समानता आ गई है

आज अचानक मैं
अपने नीम हकीम के पास पहुंचा
...

वो कहता है
मेरा बच्चा काबिल था
कामयाबी पा गया है
मै कहता हूँ खुशनसीब था
...

Jota pur badli
Her inde o
Milapa ra pyar
Das kina jinde o
...

ओ कुछ गल कर हाँ
कुछ गल कर हाँ
मैं आया तेरे तांए लुधियाने
जुलमो तू गल कर हाँ
...

नश्तर चुभोये जाते हो
बाते बनाये जाते हो
रौशनी के बहाने से
मेरा दिल जलाये जाते हो
...

असर ऐसा हुआ है
अदा-ए-हँसी का
के कारवां चल पड़ा है
साथ ख़ुशी का
...

8.

ये तेरी नजर भी कमाल करती है
मेरी रुकी सांसों में जान भरती है

कोई तलवार कई न कोई खंजर
फिर भी ये काम तमाम करती है
...

Hasrten mar gai jindagi reh gai
Mandiron me bhatkti vandgi reh gai
Husn ki jamane me kadr na hui
Faisonparasti me davi saadgi reh gai
...

बापू और नेहरु ने मिलकर
इक प्यारा सपना देखा था
पढ़े लिखों से भरा हुआ
प्यारा भारत अपना देखा था
...

दिल तो मेरा तोड़ दिया है
अब क्यों तरस खाते हो
गैर के हो कर के क्यों अब
मुझसे प्यार जताते हो
...

ख़ुशी के नाम की कोई शय
मुझे तेरी कसम न मिली
गजल तो झिलमिलाई थी जहन में
पर कलम न मिली
...

कितनी संगदिल है मेरी चाहत
दिल को पहुंचाती नही मेरे राहत
हर हंसी से नजर मिलाते हो
देखी है मैंने तेरी भी शराफत
...

सुर्ख होंठो से शराब छलक रही है
तेरे होने से रात महक रही है
सोचता हूँ किस तरह व्यान करूं
मेरे होंठों पे जो बात थिरक रही है
...

लगूरी ने जात्रा ते
चलुरे ने नौनीये

कठी हिन् तुसे मेरे
...

परिचय (प्रथम हिन्दू महा संगीति)

महा संगीति
मतलव धर्म संशोधन
...

क्यों?
प्रथम हिन्दू महा संगीति

कारण है
...

प्रथम हिन्दू महा संगीति क्यों? : आगे का भाग

मै ब्राह्मण हूँ
पर मेरी बेटी
...

नही -नही- यह
गलत सलाह है
हमें किसी ओर ही
राह पे चलना होगा
...

कई दिनों से बैठा इन्सान
सपने संजौता रहता है
फर्श पर बिखरे मोतिओं को
उठा - उठा कर पिरौता रहता है
...

The Best Poem Of milap singh bharmouri

Kelang Bajeer (Bharmouri Bhajan)

जय हो केले बजीर
जय जय केले बजीर
हर लो भक्तों की पीड
हर लो भक्तों की पीड

बासा कुगति आ तेरा
पासा मुक्ति रा मेरा
कर ना नजरा तोउ दूर
मंगता ' मिलाप' फकीर

हत्थे होठू हा शैल
धोये दुखा री मैल
अंयु रेंहू तेरे करीब
बलदा मेरा जमीर


जय हो केले बजीर
जय जय केले बजीर
हर लो भक्तों की पीड
हर लो भक्तों की पीड

jai ho kele bjeer
jai jai kele bajeer
har lo bhakton ki peer
har lo bhakton ki peer

basa kugti ha tera
pasa mukti ra mera
kar na njra tou door
mangta 'milap' fakeer

haththe hotu ha shail
dhoye dukha ri mail
anyu renhu tere kareeb
balda mera jameer


.....milap singh bharmouri

milap singh bharmouri Comments

milap singh bharmouri Popularity

milap singh bharmouri Popularity

Close
Error Success