और कमी थी। Poem by M. Asim Nehal

और कमी थी।

Rating: 5.0

उल्फत का दिया जलाकर छोड़ आए हम,
उस बज़्म में जहाँ प्यार की कमी थी ।

थे सुख़नवर बोहोत उस बज़्म-ए-दुनिया में,
जो थी वहां पर वो इंसान की कमी थी।

खूबसूरती तो लूट रही थी ज़र्रे ज़र्रे में,
ऑंखें मिली थी लेकिन दीदार की कमी थी।

रोया बोहोत हूँ मै भी तेरे शब-ए-ग़म में,
खून-ए-जिगर मिला तो आँसुओं की कमी थी।

तरकश में मेरे तीर कम नहीं थे 'आशी ',
दोस्त तो बोहोत है दुश्मनों की कमी थी।

Sunday, September 27, 2015
Topic(s) of this poem: life
COMMENTS OF THE POEM
Akhtar Jawad 03 October 2015

Aashi, is it your pen name or it's a beautiful she, anyway the poem is nice.

3 0 Reply
M Asim Nehal 14 October 2015

Ya it is Aashi is my pen as well as pet name.....Thanks much.

0 0
T Rajan Evol 29 September 2015

Bahut Badiya, Maza aa gaya.

3 0 Reply
M Asim Nehal 14 October 2015

Dhanyavaad TRE...

0 0
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success