चंद अशार- - - -(उर्दू) Poem by Om Chawla

चंद अशार- - - -(उर्दू)

अभी से बज़्म-ए-तरब ख़ामोश सी क्यों है
मौज़ून भी बहुत हैं और हैं मसाईल भी बहुत।

ऐ हुमनाशीनो दिल में यह कैसी खलिश है,
घिरे जो मौज-ए-हवादस तो हैं पाए ज़ख़्म बहुत।

मुत्तफिकर गर हो तुम लब बंद न बैठो कुछ तो कहो,
मसाइल जो बहुत हैं तो हैं हल करने के इमकानात बहुत।

Tuesday, May 5, 2020
Topic(s) of this poem: social,social behaviour
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Om Chawla

Om Chawla

India
Close
Error Success