सत्ता का मुझे मोह छा गया है
मुझे आभास ही नहीं, लगाव सा हो गया है
लोग क्यों सत्ता के पीछे खून के प्यासे हो जाते है?
समय आने पर कितनी बखूबी से अपना रास्ता काट ले जाते है
जनता के पास दो वक्त की रोटी नहीं है
फिर भी ये लोगों की दुहाई छोटी नहीं है
दिन दयाल को मद्देनजर रखकर ये वचन देते है
'हम आपकी सेवा करने आये है' कहकर आँचल थाम लेते है
'कितने झंडे आज आपको लहराते मिलते है'
किसी के चेहरे पर कुछ गलत होने का एहसास नहीं दिखाते है
'बस एक ही गान है' हम भारत माँ कि संतान है
सिर्फ नेता ही दीखता एक शैतान है
सही पहचान जनता ने कर दी है
कई लोग भीड़ में उनकी हकीकत बयां कर रहे है
खाने के पैसे ओर आने जाने की व्यस्था कर दी जाती है
देश की पहचान और आस्था युही ख़त्म कर दी जाती है
कितने करोडो रूपये दिखावे के लिए उड़ा दिए जायेंगे?
गरीब जहा का तहां धरा रेह जाएगा
उसकी रोटी के पीछे पता नहीं कितने पेटू पीछे पड़े है
'वो रूखी सुखी कही शांति से खा ना ले'उसके लिए भी लड़े जा रहे है
आज अरबो ओऱ खरबो में लूट मची है
'कोन सी कुर्सी हाथ में आ जाय' उसी की खलबली मची है
आयाराम गयाराम का सिलसिला अब भी जारी है
'दोस्तों रुको ज़रा' डूबने की बारी अब आपकी है
इन्होने कोई जगह नहीं छोड़ी
प्याज और रोटी तो नहीं छोड़ी
पर जान से भी प्यारी खेती की जमीन भी नहीं छोड़ी
'आज मेहलाते खड़ी है'और सिर्फ सड़के हो गयी है चौड़ी
दूध में मिलावट यूरिया है तो पार्लियामेंट में चोरो की जमात है
देश के धन की चोरी अब बस आम बात है
आप सोचो जिस देश का रखवाला खुद अँधा बना हो
तो यह सरासर जुगार और चल पड़ा धंधा है
Rishikesh Kumar nice line sir. 11 hours ago · Unlike · 1
2 people like this. Hasmukh Mehta WELCOME HARIDNER SINGH N INDERMOHAN a few seconds ago · Unlike · 1
WELCOME Jignesh Shah likes this. a few seconds ago · Edited · Unlike · 1
Shubhda Bajpai ek dam sahi 13 hours ago · Unlike · 1
Chayapha Ray likes this. Hasmukh Mehta WELCOME CHHAPHA a few seconds ago · Unlike · 1
This poem has not been translated into any other language yet.
I would like to translate this poem
Ramnath Shodharthi ?????? 12 hours ago · Unlike · 1