हास्य व्यंग 'पैथालॉजी जाँच' -कवि गया प्रसाद आनन्द Poem by Gaya Prasad Anand

हास्य व्यंग 'पैथालॉजी जाँच' -कवि गया प्रसाद आनन्द

एक 60 साल के बूढ़े ने
अपने यूरिन का जांच कराया
पैथालॉजी वाले ने
बूढ़े के हाथ में रिपोर्ट थमाया
कहा मुबारक़ हो
आपके पेट में बच्चा है़
यह सुन
बूढ़े का माथा चकराया
बूढ़ा बेहोश
होश में आते ही बोला
हे प्रभु!
हमने तो जांच शुगर का कराया
गलती कहाँ हुई
हमारे पेट में बच्चा कहाँ से आया
धीरे धीरे
यह चर्चा आम हो गई
बुढ़ापे में इज्जत नीलाम हो गई
सुन सुनकर
बुढ़िया भी रोने लगी
पैसा इकट्टा हुआ
आपरेशन की तयारी होने लगी
अस्पताल में जब
महिला डाक्टर को रिपोर्ट दिखाया
डाक्टर ने
मरीज को आपरेशन के लिय
जब अन्दर बुलाया
बूढ़े को देखते ही चौंक गई
झल्लाकर बोली
ऐ बुढ़्ढे तुम अंदर कैसे आयें
बूढ़ा बोला
हम अन्दर नहीं
हमारे अन्दर बच्चा कैसे आया
आज तक
यह बात समझ में नहीं आया
डाक्टर ने
रिपोर्ट को जब गौर से देखा
हँसते हुये बोली
यह रिपोर्ट तो किसी महिला का है़
पैथालॉजी वाले ने
कमाल कर दिखाया
आपकी जगह आपके हाथों में
किसी महिला का रिपोर्ट थमाया
आपके पेट में बच्चा नहीं
आप स्वस्थ हैं
अब अपना समय न बेकार करें
गलत रिपोर्ट के लिय
पैथालॉजी वाले पर FIR करें।

मौलिक रचना
गया प्रसाद आनन्द
(आनन्द गोंडवी)
9919060170

हास्य व्यंग 'पैथालॉजी जाँच' -कवि गया प्रसाद आनन्द
Saturday, April 5, 2025
Topic(s) of this poem: changing moods
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success