Gaya Prasad Anand

Gaya Prasad Anand Poems

हथियार का मारा हुआ मरते हुये ये कह गया
प्यार का मारा सदा बीमार बनकर रह गया

यह बीमारी प्यार की जिसकी दवा है ही नहीँ
...

केवल एक दिन की बात नहीँ
हम सदियों से सताये गये
हमेशा ऊंच नीच जाति पाती
के फंदों मे फँसाये गये
...

चेतना गीत / सब पढ़े! सब बढ़े! !
*******************************
करो मेहनत से तुम सब पढ़ाई बबुआ,
नाहीं जीवन होई आगे दुखदायी बबुआ ।
...

आँखों में समंदर है
तो हाथों में रूहानी है
मेरा दिल दरिया है
जिसमें चाहत का पानी है
...

आदमी आम होता हैं आदमी ख़ास होता है,
आदमी के लिये ही आदमी बकवास होता है।
आदमी की नहीं सुनता जब कोई इस जमाने में,
निराशाओं का मारा वो सूखा घास होता है ॥
...

हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई
***********************
हम सबकी पहचान है हिन्दी,
होठों की मुस्कान है हिन्दी ।
...

आओ हम सब वृक्ष लगाएं
धरा को अपने हरा करें हम
शीतल छाया पाएं
पशु पक्षी को आश्रय दें हम
...

माँ बाप और हम
**************
जब हम छोटे थे
कितने अच्छे थे
...

मुहब्बत में बहे आँसू,
मुसीबत में बहे आँसू

दिल का दर्द हर किस्सा
...

दिन दूना औ रात चौगुना
खूब बढ़ रहा भ्रष्टाचार

यै पी एम, सी एम का करिहै
...

मैं किसान हूं, अन्नदाता हूं

ताजे फल व हरी सब्जियां उगाता हूं
खुद रुखा सुखा खाता हूं साहब!
...

महिला दिवस पर विशेष
- - - - - - - - - - - - - - - - -
मेरी एक कविता ✍
'वहशी दरिन्दा'
...

शिक्षक / राष्ट्र निर्माता
****************
एक मंच पर माइक से गुरू जी
कुछ बोल रहे थे,
...

अगर आपके पास
अपनी नारी है
तो ये दुनियाँ है
दुनियाँदारी है
...

काहे को आँख दिखाते हो सूरज दादा
अषाढ़ के महीने में अब तपो यूं न ज्यादा

बहुत हो चुकी है तेरी मनमानी
...

एक दिन हम तौ मन ही मन मा
किहन कल्पना भारी
काश होइत हम नारी
सुंदर मुखड़ा चाँद सा टुकड़ा
...

एक दिन एक व्यक्ति ने पूछा
आपका परिचय?

मैंने कहा -
...

सोचा था.......
झोला उठाकर चल दूँ
पर ये फकीरी मुझॆ रास नहीं आई
...

गोस्वामी तुलसीदास से,
ढोलक हुई नाराज।
आखिर मुझे ही क्यों?
ताड़न का अधिकारी कहा ।
...

The Best Poem Of Gaya Prasad Anand

Aadmi

आदमी आम होता है आदमी खास होता है,
आदमी ही आदमी के लिए बकवास होता है,
आदमी की नहीं सुनता जब कोई इस ज़माने में
निरासाओ का मारा ओ सुखा घास होता है

Gaya Prasad Anand Comments

Gaya Prasad Anand Popularity

Gaya Prasad Anand Popularity

Close
Error Success