Naye Stambh - नये स्तंभ Poem by Abhaya Sharma

Naye Stambh - नये स्तंभ

एक एक कर चूर हो गये
थे जितने भी स्तंभ पुराने
नये जगत के नये थे किस्से
नये थे अब नभ में भी तारे ।

तारों की जब बात चली है
सूरज भी एक तारा है
हिला नही करता कहते है
क्या जगह एक है टिका खड़ा ।

कहते है जीवन से ही बस
यह जीवन है प्रेरित होता
जीवन के प्रारंभ में क्या था
किसने है कब देखा जाना ।

धरती डोल रही है नभ में
या फिर नभ भी डोल रहा
अनुमानों-प्रतिमानों पर बस
विज्ञान जगत है टिका हुआ ।

मानव है हम है दानव भी
कब कैसा रूप दिखा बैठें
इतिहास के पिछले पन्नों पर
अपना अधिकार जमा पैठें ।

पुरस्कार की अभिलाषा ना
जीत की मन में हो आशा
करतब मानव के हों ऐसे
हों मानवता की परिभाषा ।

(आओ मिलकर निर्माण करें
सृष्टि का फिर आह्वान करें)

नही जीतने देश हमें
हम जीत दिलों की चाहेंगें
इस पार अगर हम हार गये
उस पार हार ना मानेंगें ।

धरती के हम स्तंभ नये
धरती की लाज बचायेंगें
जीवन दे सकते नही अगर
नही जीवन नाश करायेंगें ।

हे इष्ट देव मेरे ईश्वर
है धरती क्या सचमुच नश्वर
एक जीवन जीकर देख लिया
क्या पायेंगे फिर यह अवसर ।

अभय शर्मा
मुम्बई,13 फरवरी 2010

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
Thos poem was dedicated to Japan after the severe tsunami that followed the earthquake.. in March 2011..
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Abhaya Sharma

Abhaya Sharma

Bijnor, UP, India
Close
Error Success