Abhaya Sharma Poems

Hit Title Date Added

माँ तो आखिर माँ होती है
मेरी या तेरी या फिर किसी और की
कैसे माँ से भिन्न भला माँ हो सकती है
सोलह आने सच है - माँ तो आखिर माँ होती है
...

How does she know when you hide a cigarette from her during the early college days.
How does she guess the girlfriend in your life.
How does she know what you will eat at a particular hour.
How does she know when you have had a bad day at work.
...

3.
Aapa-Dhaapi

एक पथ पर चल रहे हैं
है एक सी ही चांदनी
धूप भी उतनी ही लगती
और हवा सम मन लुभाती
...

4.
Abdul Kalaam

अब्दुल कलाम

अब्दुल कलाम तुमको
इस देश का सलाम
...

5.
Jeevan Parichay

होश मेरे उड़ गये
अल्फाज़ भी थे खो गये
जब देखता हूं यह गरीबी
या कहूं इतनी फकीरी
...

6.
Netradaan - नेत्रदान

मेरे अंगोंसे अंग काटकर
कॊई जीवन पार लगा देना
मरने के बाद मेरे हमदम
जग का कल्याण करा देना
...

7.
Jeevan Ke Rang - जीवन के रंग

एक मैं और एक मेरी
ज़िंदगी का रंग है
तुम ये मानो या न मानो
दिल नही ये संग है
...

हमको तुझ से प्यार है भाषा
भारत की अब एक ही आशा
सबको एक साथ लेकर जब
हिन्दी फिर आगे आयेगी
...

9.
Versailles - Translation

Eleven miles far from Paris -
In deep forestry quite enchanting
The pride of Versailles stood alike,
Filled to brim with the feats of life
...

10.
Kavi Ka Samman - कवि का सम्मान

यदि कर पाता कुछ गुण बखान
कह पाता कुछ देकर सम्मान
बच्चन, हे मेरे कवि प्रधान
क्या कलमवीर थे तुम महान
...

Close
Error Success