गैरत (Pudecity) Poem by Pawan Kumar Bharti

गैरत (Pudecity)

Rating: 4.0

कभी उनको खून से सींचना भी पड़ता है,
नये रिश्ते यूँ ही बनाए नही जाते!
कदूरतें और जख्म कुछ मिले ही ऐसे हैं,
भूलकर भी जो कभी भुलाए नही जाते! !
जाने कौन, कब, कहाँ छिड़क दे नमक इनपे,
अपने जख्म सबको ही दिखाए नही जाते!
पता है कि टूट जाएँगे इस गैरत को लेकर,
बिना ग़लती सिर मगर झुकाए नही जाते! !
जाने कौन बैठ जाए आस्तीन मे घुसकर,
गले इसलिए सब लोग लगाए नही जाते!
दोबारा कभी उसको माफ़ करना मत 'पवन',
धोखे क्योंकि बार-बार खाए नही जाते! !

Saturday, September 6, 2014
Topic(s) of this poem: humanity
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
This is a poem based on some principles of human beings, his pudecity, conscience and the voice of internal soul.
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success