Durga Stuti - दुर्गा-स्तुति Poem by Abhaya Sharma

Durga Stuti - दुर्गा-स्तुति

हे दुर्गे अंबे जगदम्बे
जग की काली माँ
शरण तुम्हारी आया है
एक भक्त अनोखा माँ ।

ना मांगे चांदी सोना पर
प्यार तुम्हारा माँ
कल्याणी कह दो जग से
हो तुम्हीं हमारी माँ ।

आओ भवानी शिवपटरानी
शेरोंवाली माँ
जग में संकट आन पड़ॆ
हो तुम्ही सहारा माँ ।

अस्त्र-शस्त्र अपने सब लाना
हे रुद्राणी माँ
धरती पर फिर प्रलय मची
नही आकर जाना माँ ।

वैष्नो देवी दिव्य कांति की
झलक दिखाओ माँ
जग में जय-जयकार
पहाड़ा ज्योतांवाली माँ ।

अभय शर्मा 20/21 सितम्बर 2009 1.10 रात्रि

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
Devotional
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Abhaya Sharma

Abhaya Sharma

Bijnor, UP, India
Close
Error Success