Sanjeet Pathak Poems

Hit Title Date Added

अनचाहे जब मिल ही गए हैं,
कर लेते हैं कुछ बात प्रिये.
अपना हाल सुनाओ तुम,
यहाँ बद-से-बदतर हालात प्रिये.
...

2.
याद

जब कोई चोट तुम्हे पहुंचाता होगा,
कुछ याद तुम्हे भी आता होगा,
सुना है यादों से लगाव तुम्हे है,
कभी मेरे अन्दर तो देख,
...

3.
मेरी ख़ामोशी

जो मेरी ख़ामोशी तुम पढ़ पाती,
तुम दूर कहाँ तब रह पाती...
कितना कुछ तुमसे कहना था,
जो मेरी ख़ामोशी तुम पढ़ पाती,
...

4.
तू मेरी, बस मेरी है

तू मेरी और बस मेरी है,
काश ये तुझको जता पाता,
मेरे दो जहाँ तुझसे हैं,
काश ये तुझको बता पाता.
...

दौलत यहाँ सब कुछ नहीं होती,
सुना है ऊँची दीवारों वाले भी रोते बहुत हैं.
जिंदगी जीने की जद्दोजहद तो देखो,
जिद ने जरूरतों से समझौता कर लिया.
...

6.
बदनाम

नाम तो अपना तब भी नहीं था,
जब शरीफों में गिनती थी,
अब ‘आशिकी' पाली है साहिब तो,
कम से कम बदनाम तो हुए.
...

7.
तुझमे अब वो बात कहाँ

बेशक तू बिकती होगी,
तुझमे अब वो बात कहाँ...
प्यार तुझसे अब भी है,
खरीदूँ ये औकात कहाँ...
...

8.
हिंदुस्तान न देखा

मंदिर देखा, मस्जिद देखा,
राम, इशा, रहमान ना देखा,
इंसानों की इस बस्ती में,
सदियों से कोई इन्सान न देखा.
...

9.
दर्द

मैं भी सिसकी लेता हूँ, और
मेरा दिल भी रोता है,
मर्द हूँ तो क्या हुआ,
इंसान तो हूँ...
...

मुझको चंद और साँसे बक्श ऐ खुदा,
सुना है उसे मेरे चाहत का खबर हो चला है.
की तेरे जन्नत की चाह नहीं मुझको,
मुझे उस जमीं पर रख,
...

Close
Error Success