मैं शैतान से क्यों ईर्ष्या करता हूँ? Poem by M. Asim Nehal

मैं शैतान से क्यों ईर्ष्या करता हूँ?

Rating: 5.0

मैं कुछ स्पष्ट कारणों से शैतान से ईर्ष्या करता हूँ,
शैतान इस धरती पर अपनी तरह का एक है,
वह अथक परिश्रम करता है और समर्थकों को सहजता से ढूंढता है,
वह न तो सोता है और न ही अपनी शान पर आराम करता है,
और न कभी अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटता है,
उसने अपने आप को सभी प्रकार के अहंकार से मुक्त कर लिया।
उसने सभी को खुश करने की कला में महारत हासिल की।
उसकी मेहनत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता,
वह सृष्टिकर्ता से किए गए अपने वादों को पूरा करता है,
और अपनी पूरी ईमानदारी से मनुष्यों को भी गुमराह करता है ।

This is a translation of the poem Why Do I Envy Satan? by M Asim Nehal
Sunday, August 8, 2021
Topic(s) of this poem: satire,philosophical
COMMENTS OF THE POEM
Varsha M 08 August 2021

Sirji aapki ye rachna kheech lejati un teelon par jahan se hum kabhi aachayeeon ko dekhna chahte the par satan ke bure mansubon me pase reh jate kyonki uska kaam he ye hai. Aap ki ye kavita hame aagah karti hai aise saitanon se satark rehne ke liye.

3 0 Reply
Close
Error Success