सखी तुम मत घबराना Poem by Aftab Alam

सखी तुम मत घबराना

Rating: 5.0

सखी तुम मत घबराना/ दरवेश

सुन री सखी तुम मत घबराना
जीवित है अभी तेरा दीवाना
बसंती रंगो से रंग जाना
तुमको सुंदर दुल्हन बनाना
सुन री सखी तुम मत घबराना

सुन री सखी भूल मत जाना
मै तेरा वही आशिक पुराना
बदला भेष है नया जमाना
और कितने बार है मुझको आना
है कितने बार मुझे मर जाना
सुन री सखी तुम मत घबराना
सुन री सखी तुम गले लग जाना

इस बार मुझे नहीं है धोखा खाना
अपने घर में क्यों घबराना
अग्नि मत भर अनर्थ हो जयेगा
अगर मुझको गुस्सा आयेगा
अपने हैं, है सब को समझाना
नहीं माने तो आता है मनाना
आना है हर-बार, कफन बाँध के आना
सुन री सखी तुम मत घबराना

Sunday, September 28, 2014
Topic(s) of this poem: patriotism
COMMENTS OF THE POEM
Akhtar Jawad 29 September 2014

Aftab yeh ek aisa geet hay jiska matlab samjhane keliye 100 barson ka ithas likhna parega. Aap is geet ke zariye jo kutch keh rahe hain woh maine suna aur maine woh bhi sun liya jo aap ne nahin kaha. Ye geet nahin sunder motion ki ek mala hay.

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Aftab Alam

Aftab Alam

RANCHI,
Close
Error Success