Love Aaj Kal Poem by Vibhor Jain

Love Aaj Kal

Rating: 5.0

वो झूठ बोल कर जीतता गया, मैं सच का दामन पकड़े रहा ।
वो मुझको हमदर्दी दिखाता गया, मैं दुश्मन को दांव सिखाता रहा।
वो कबिल था, मैं आशिक था, वो मंसूबे छिपाता गया, मैं दिल का हाल बताता रहा ।
वो तजुर्बेकर था, मैं वाजिब था, वो हासिल करता गया, मैं काबिल बनता रहा ।
उसे दुनियादारी की समझ थी, मैने इंसानियत सीखी थी, वो साजिशें करता गया, मैं नजर् अन्दाज करता रहा ।
सुना था उसके यहां देर है अन्धेर नहीं, मगर इस देर ने पूरी उम्र ली, मैं ताउम्र इंतज़ार करता रहा।

Tuesday, May 21, 2019
Topic(s) of this poem: love and life
COMMENTS OF THE POEM
Jazib Kamalvi 22 May 2019

Seems A refined poetic imagination, Vibhor Jain. You may like to read my poem, Love And Iust. Thank you.

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success