KAUSHAL ASTHANA Poems

Hit Title Date Added
1.
जगाकर आत्मा अपने

जगाकर आत्मा अपने को
देखो मन के दर्पण में
कभी असहाय दुख पीड़ित
गरीबों का ख्याल आया |
...

तुम्हारी चाह में भटका पर न पाया कुछ भी,
रोते बच्चे को हसाया तो कुछ सुकून मिला|
मंदिरों मस्जिदों में प्राथना की सिजदा किया पर न पाया कुछ,
पास कि झोपड़ी में दीप जलाया तो कुछ सुकून मिला|
...

3.
आँधी

आँधी तूने
महफूज़ रखे सबके घर
क्या खता थी मेरी
घर उजाड़ने आयी |
...

जिन्दगी अपनी सवारी तो क्या किया तुमने.
कुछ करो औरो के लिये तो कोई बात बने |

भूल जाओ अतीत की कड़वी यादें.
...

तुम्हारा प्यार क्या मिला
बदल गया जीवन
मेरी सम्वेदनाये सब
सहज मुस्कान बन गयी |
...

6.
कमियां इंगित करो मेरी,

सबसे कहता हूँ कमियां इंगित करो मेरी,
कोई टोके तो क्यो उलझता हूँ |
लोगो के बीच घूमता सफेद्पोश बनकर,
कोई औकात दिखाए तो क्यो उबलता हूँ |
...

7.
लगता अबकी बार मिलोगे

जन्म-जन्म की पूर्ण प्रतीक्षा
शांत विरह की व्याकुलता
कुछ तो ऐसी बात हो रही
लगता अबकी बार मिलोगे |
...

8.
तब कहीं होश आया

अपने गुनाहों को छुपाया
दुनियां से हमने
धिक्कार अन्तर से उठी
तब कहीं होश आया |
...

जहां से तय है गिर के मरुँगा लेकिन
उन्ही दुर्गम पहाड़ों से मै फिसलता हूँ |

रिश्ते नातों की हक़ीक़त जानता मगर
...

10.
पहरेदार

आँख मूँद कर बैठ गये
कैसे पहरेदार
चोर चुराये जा रहे
जीवन का आधार |
...

Close
Error Success