जन्मे थें वे, पौष की 12 को।
जन्मे थें वे, कुछ हटके करने को।
न्याय निष्पक्ष मिले कामना थी उनकी
दर्जा औरत का, नीची जातों को
...
अलग
खाना, सोना, बैठना है।
ये लोगों का कहना है
घर की शान्ति बनाओगी
अगर तुम बस 4 दिन
अलग रह जाओगी
किसी को न बताना ये
तुमको बस छुपाना ये
सवाल पूछौ तो डाट देगें
जवाब के नाम पर
दुनिया की रीत है
ये समझा देगें
बस मंदिर, रसोई
मे न जाना है
पापा को तो
बिल्कुल नही बताना ये
बस 4 दिन
और 4 दिन
की ही तो बात है