बातें करते वह दो पेड़ Poem by M. Asim Nehal

बातें करते वह दो पेड़

Rating: 5.0

अभी अभी तो पौधे थे वह
न जाने कब पेड़ हुए
एक बना नीम का पेड़
तो दूजा हुआ बेर का पेड़

संग संग वो झूला झूले
संग संग धुप भी खायी
बारिश में भी डेट रहे
अंधी भी न कुछ कर पायी

आठ फिट की दुरी थी उनमे
मगर जड़ें पाताल में मिली थी
डालियाँ भी बढ़ बढ़ कर
कुछ टकराने लगी थी ज़मीन पे

लगता था सब कुछ समान
फिर अंतर समझ आने लगा
पंछियों ने डेरा डाला नीम पर
बेर के हिस्से में सूनापन आया

राही भी रुकते नीम तले
बेर के काँटों से बचे बचे
बच्चे भी कतराते थे
बेर लगे तब आते थे

रातों को वे एक दूसरे से
आप बीती बतियाते थे
सुख दुःख के वो संगी थे
एक दूसरे का ढाढ़स बढ़ाते थे

समय कहाँ स्थिररहता है
हर सैकड़ा रंग बदलता है
नयी खोज और विचारों से
जीवन प्रगति करता है

मनुष्यों ने भी समय के चलते
दुनियां नयी बना ली है
तरक्की की उद्योग जगत ने
अब सडकों की जाल बनानी है

इस नयी सोच ने ये न सोचा
कीमत क्या क्या चुकानी है
और इन नयी सडकों का संकट
अब नीम और बेर के पेड़ पर हुआ

दोनों पर निशान लगे, उन्हें क्या पता था की
उनकी भी गिनती अब शहीदों में होने को है
वे प्रसन्न थे के कुछ इनाम मिलने वाला है
बेख़बर इस बात से की नामोनिशान मिटने वाला है

Saturday, August 29, 2020
Topic(s) of this poem: philosophical ,trees
COMMENTS OF THE POEM
Darren Jkoeryo 03 September 2020

DJ is not aware what poem says?

0 0 Reply
Kumarmani Mahakul 29 August 2020

No obstacle or storm has opposed the growth of trees. One became banyan tree and another became neem tree. Both are beneficial for society. The Earth is continuously changing towards newness and new beam is blooming with hope of human beings. This philosophical poem is deeply penned with respect to human condition. This is an excellent poem...10

0 0 Reply
Ravi Kopra 29 August 2020

It could have been a love story. Two samplings by different nature grew into two different trees but lived together in love all their lives. There is a somewhat similar story by Nathaniel Hawthorne. I was going to translate your poem into English, but it took an unexpected blunt turn, and I lost interest.

0 0 Reply
Sharad Bhatia 29 August 2020

किसी ने मेरा काग़ज़ बनाया, किसी ने मुझे जलाया।। बहुत बेहतरीन एवम दिल को छू लेने का एक प्यारा सा एहसास 100000++

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success