Yes I know that I am a good actor
For the every night when I cried
Then every morning when I smiled
For the every day when I was ignored
...
Tum do izazat agar to kuchh likhna chahta hu..
Tumhari har khushi har gum ko ek alag mod dena chahta hu
Jo beet gaya wo kal tha...
Mai tumhare aaj me jeena chahta hu...
...
Tujhe sochu.... Tujhe likhu
Bas tujhe paa na saku
Tujhe chahu... Tujhe likhu
Fir likh kar Mita na saku
...
कब तक चुप रहे आखिर उसको भी कहना है
बहोत हो गया अब और ना उसको सहना है
माना की शर्म हर नारी का गहना है
चुप रह जाती है हर सितम सह जाती है
...
.बे इन्तेहा इश्क़
जिसके हुस्न का नशा न उतरे चढ़ कर
जिसे चूम लू मैं बस बाहों में भर कर
...
जरा ठहर भी जा ऐ जिंदगी
यू मुझे परेशान ना कर
हम खुद में ही उलझे हुए हैं
अभी तू भी यू मुझसे सवाल ना कर!
...
देखो ये होली फिर आ गई मुझको तड़पाने
तेरी यादो के बारिश मे मुझको फिर से भिगाने
रंगो को देख कितना तू खुश हो जाती थी
...
इस बार होली उनके बिना है
जिनके होने से ही जिन्दगी मे
रंगो के मायने होते थे
...
इतनी शिद्दत से चाहेंगे की
खुदा को भी जमीन पर आना होगा
ख्वाहिश नही चाहत तुम्हारी
बस तेरी याद को इस दिल से मिटाना होगा
...
कब तुझ से मैंने ख्वाहिशो का जहाँ मांगा था
बस तु साथ रहे हमेशा इतना ही तो मैंने चाहा था
जो तुझको इतना ही चाहतो से परहेज था
...
कभी तो लगता है जैसे
खुद से ही अंजान है
खुद को ढूंढ़ रही खुद मैं
हाय कितनी मासूम और नादान है
...
मुझे तुमसे प्यार नहीं प्रिया
बिलकुल भी नहीं
इतना सा भी नहीं
...
यादें
लाइब्रेरी, ये शब्द सुनते ही ऐसे लगता है की किसी ने यादों की अलमारी को खोल दिया,
वही अलमारी जिसे मन में कहीं छुपा के रखा है।
...
लोग आते है चले जाते है
हम नादान है जो ठहर जाते है
क्या किसी से गिला शिकवा रखना
मौसम तो क्या यहाँ लोग भी बदल जाते है
...
किससे करू शिकायत किसको नखरे दिखाऊं
बिन तेरे मैं तो खुद को हर कदम पे तन्हा पाऊं
हर कदम पे मेरे हमेशा तू साथ मेरे होता था
...
तुम बिन मैं अधुरा ऐसे रात जैसे बिन चंद्रमा
क्या अस्तित्व है परवाने का जो ना रौशन हो शमा
अधुरी है हर प्रेम कहानी जिस्मे बिछड़न ना आए
...
मैं और तुम काश हम हो जाते
ये जो दूरियां, ये फासले है हमारे बीच
काश थोड़े कम हो पाते....
...
दिल तेरा दुखाया हो किसी ने
तो भी उसको माफ कर जाना
मिटा सारे गिले शिकवे उसको गले से लगाना
...
90, s की बात हो ओर उस वक्त के गाने ना याद आए
ये कुछ ऐसा है जैसै बादल गरजे और बरसात ना आए
हसीन यादें 90's की हाय वो कैसेट वाला जमाना
...
Yes I Know That I Am A Good Actor
Yes I know that I am a good actor
For the every night when I cried
Then every morning when I smiled
For the every day when I was ignored
And the every moment when I was forced
The reality doesn't requires any factor
But yes i know that I am a good actor
For every time when I Needed someone
And my eyes found that there was no one
For everything which I wanted to share
But there was nobody who showed me that care
They called me a loser but it is my character
Yes I know that I am a good actor
One of my favourite in yours