गीत: मैं भूखा हूँ भैया पहले.... Poem by Rajnish Manga

गीत: मैं भूखा हूँ भैया पहले....

Rating: 4.2

गीत
मैं भूखा हूँ भैया पहले...


मैं भूखा हूँ भैया पहले रोटी का प्रबन्ध करो.
फिर प्रगति के एजेन्टों से जो जाहे अनुबंध करो.

मुझे तुम्हारे संगठनों से राजकाज से काम नहीं.
और भाषणों की छाया में लेना है विश्राम नहीं.
बात अगर करनी है तो मेरे मतलब की बात करो,
कान थके कर्तव्यों का ये थोथा रोना बन्द करो.
मैं भूखा हूँ भैया पहले - - - -

कितने वाद गए आये हर वाद से वाद विवाद किया.
हर वाद नयी आशा लाया हर वाद ने पर बर्बाद किया.
यह स्थिति भयंकर होती है जिसमे कोई अपवाद नहीं,
इस प्रबल यंत्रणा से मुझको तुम पूर्णतया निर्बन्ध करो.
मैं भूखा हूँ भैया पहले - - - -


आचार संहिता को इंगित कर मेरा कंठ दबाओ न.
नाम विसंगतियों का ले कर मेरा नाम मिटाओ न.
अनुशासन मुझको भी प्रिय है पर उसकी सीमाएं हैं,
मूल जरूरत के दर्शन को खोलो न कि बन्द करो.
मैं भूखा हूँ भैया पहले - - - -



- - - - -
(Faridabad, India)
(December 13,2014)
The poem was composed on November 11,1977 at CHURU (Rajasthan)

Saturday, December 13, 2014
Topic(s) of this poem: human condition
COMMENTS OF THE POEM
Aftab Alam Khursheed 15 December 2014

वर्तमान हलात का आइना है ये रचना - आचार संहिता को इंगित कर मेरा कंठ दबाओ न.नाम विसंगतियों का ले कर मेरा नाम मिटाओ न. बहूत खूब आपने लिखा है मेरि एक कविता है- इतिहास की पीड़ा शायदआपको ठीक ठाक लगे धन्यबाद

2 0 Reply
Kumarmani Mahakul 08 September 2015

मुझे तुम्हारे संगठनों से राजकाज से काम नहीं. और भाषणों की छाया में लेना है विश्राम नहीं..........owe bhuka ka bat hai. Pihile khana pichhe jo koi. So nicely envisioned and nicely presented. Thanks for sharing. .......10

1 0 Reply
Kumarmani Mahakul 08 September 2015

मुझे तुम्हारे संगठनों से राजकाज से काम नहीं. और भाषणों की छाया में लेना है विश्राम नहीं..........owe bhuka ka bat hai. Pihile khana pichhe jo koi. So nicely envisioned and nicely presented. Thanks for sharing. .......10

1 0 Reply
Akhtar Jawad 28 March 2015

A bitter truth, a heart touching poem........................10

1 0 Reply
Geetha Jayakumar 09 January 2015

A Thoughtful write. Very true said, one should first fill the empty stomach, as nothing can be heard in empty stomach. Aapki kavita bahuth pyaari hain. Shukriya.

1 0 Reply
Bhargabi Dei Mahakul 16 December 2014

It presents present condition of human nature. Many children and persons strive in hunger and drive life in difficult situation. First food should be arranged for them and then education. Wonderful piece of work for awareness.

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Rajnish Manga

Rajnish Manga

Meerut / Now at Faridabad
Close
Error Success