Raj Rathod

Raj Rathod Poems

तेरी नाराजगी का भी कोई राज़ तो है जाना
तेरीबेरुखीमेंभी थोड़ा प्यार तो है जाना

मैंने देखा है राहों में, तु पलट कर देखती तो है
...

प्रेम है सोना, प्रेम है सोना
कभी पाना कभी खोना

जिस्म की मिट्टी है, जीवन का जल है
...

जेहन में बसा है महज एक निशां, जो भी है वो फकत तेरी यादों का है
तुमसे होना तो थी मगर हुई ही नहीं, कुछ नशा अधूरी उन बातों का है

तुझसे पहले मैं शेर-ए-गजल भी न था
...

​​​फिर से टुटा है दिल, फिर से बिखरा है जिगर
फिर से रूठी हो तुम, फिर से उलझी है नजर

फिर से ख्वाबों में तुम मेरे आने लगी
...

अरे! ओ आशिक़ो ओ दीवानों
अरे! ओ खलीफाओं ओ महानों
तुम चाहे जितने भी ख्वाब बून लो
मगर राज़ की एक बात सुन लो
...

तु नहीं तो कोई और या नहीं!
कोई और तो कोई और या नहीं!

तेरी बेरुखी को भूलूँ या कोई जवाब दूँ
...

सहमा-सहमा दिल चुप-सा है, बैठा है तुझसे आस लिए
सोचता है मन-ही-मन तुम्हे
आँखों में झलक और तेरा एहसास लिए
दर-दर भटके जैसे कोई प्यासा अमृत की आस लिए
...

स्वप्न है अंधियारे समझता कोई जुगनू नहीं है
हर किसी से दिल लगाऊं मुझे ऐसा जुनूँ नहीं है

और भी जिस्म है मेरे जिस्म की तसल्ली के लिए
...

​​​शीशे में खुद को देख कर कितना इतराती है वो
खुद में खुद को जीति है खुद से शर्माती है वो

कल मिली थी कह रही थी बड़ी मशहूर गायका हूँ,
...

कितने शेर कहे खुद का समझ कर
मगर ग़ज़ल का'हासिल'तु ही है
...

​कड़कती धुप में शीत-आशियाने याद आते हैं
वाह-वाह बहुत खूब में कुछ बहाने याद आते हैं

गीत, ग़ज़ल, किस्से, ये सब 'राज़' की बातें हैं
...

​​अक्सर रातों को मेरी यादों से मचलता तो है
पल भर किसी से बात कर लूँ, जलता तो है

सुना है उसे मेरा नाम तक पसंद नहीं है, मगर
...

विरह धुप में जलते-जलते फिर से सावन आ जाये
मरुस्थल से रूखे सूखे में हरियाली यौवन छा जाये
एक बरसात जरुरी है बदन के प्यासे अंगो पर
बादल से बादल टकराये तो सारा समंदर समा जाये
...

अन्तः मन में घोर उदासी और तुम्हारी यादें
प्यासे होंठ, धड़कन प्यासी, और तुम्हारी यादें
ऊब गया है मन दुनिया से रंग बिरंगे झमेलों से
कृष्ण-राधिका, द्वारिका-काशी और तुम्हारी यादें
...

कभी बहुत करीब, कभी बहुत दूर हो जाना
मेरे दिल के अरमानों का चूर-चूर हो जाना
ये दुनियां और सच्चे इश्क के बिच अनबन है
तुझे मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना
...

मेरी हार को जीत बनाये
मेरे अधूरे सपने सजाये
गिर जाऊं अगर किस मोड़ पर
तो झुक कर वो मुझे उठाये
...

ना शहरों में
ना महलों में
ना भीड़ के घेरों में
हम रहते हैं
...

लक्ष्य मेरे बहुत से हैं
कुछ करके ही नहीं रुक जाऊंगा
आज किनारों पर हूँ मैं
कल सितारों में यूँ छा जाऊंगा
...

बेटियां पावन दुआएं हैं
बेटियां वही नौ कन्यायें हैं
जिनको पूजे धरती गगन
फिर क्यों मारते हो बेटियों को
...

Raj Rathod Biography

RAJ RATHOD Raj Rathod is one of the most popular young Hindi poets in India who is working in Kavismemelan and Love album song. His real name is Raja Rathod but as a poet he is known as Raj Rathod.)

The Best Poem Of Raj Rathod

जाना मैं तेरा दीवाना

तेरी नाराजगी का भी कोई राज़ तो है जाना
तेरीबेरुखीमेंभी थोड़ा प्यार तो है जाना

मैंने देखा है राहों में, तु पलट कर देखती तो है
जब भी कहीं से गुजरता हूँ, नजरें फेंकती तो है
सुना दे मेरे लिए तेरी आवाज क्या है?
जो मुझे भी नहीं पता वो राज़ क्या है?
गर ये सच है तो फिर एतराज क्यों है जाना
तेरी नाराजगी का भी कोई राज़ तो है जाना
तेरी बेरुखी में भी थोड़ा प्यार तो है जाना
जाना मैं तेरा दीवाना.....
ओ जाना मैं तेरा दीवाना.....

जब घुली तेरी मेरी आँखे, उनमे राज एक गहरा था
मेरी आँखों में रूप तेरा, तेरी आँखों में 'राज' का चेहरा था
सबकुछथाउस पल में महज इजहार नहीं था
तु ही बता वो प्यार नहीं था! क्या प्यार ही नहीं था?
समझ उलझने इनमे कुछ सार तो है जाना
तेरी बेरुखी में भी थोड़ा प्यार तो है जाना
तेरी नाराजगी का भी कोई राज़ तो है जाना
जाना मैं तेरा दीवाना...
ओ जाना मैं तेरा दीवाना....

Raj Rathod Comments

Sachin Rathod 05 December 2018

Nice chhote mama....Keep it👍👍

0 0 Reply
Ritesh Rathod 05 December 2018

Super bhaiya ji

0 0 Reply
Shalini 16 November 2018

Nice Sir

0 0 Reply
Anuj Nimade 16 November 2018

My favorite Poet

1 0 Reply

Raj Rathod Popularity

Raj Rathod Popularity

Close
Error Success